दिवाली में दिवाला...
*दिवाली में दिवाला... * धन तेरस के दिन तेरा सारा धन, *तेरा(बनिया का)* हो जाता है... *जागो और जगाओ आडम्बर भगाओ...* पानी बादल धूप छांव में, तपती गर्मी भूख प्यास में, किसान अन्न उपजाता हैं..!! ब्राह्मण बनिया के चक्कर में, धन तेरस के फेरे में, शुभ अशुभ के घेरे में, सोना चांदी, पीतल, तांबा, खरीद के घर लाता हैं..! लक्ष्मी पाने के चक्कर मे, घर की लक्ष्मी बनिया को दे आता है..!! धन तेरस को तेरा सारा धन, तेरा (बनिया का) हो जाता है..!! वाह रे धन तेरस, ...