आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार ठाकुर ने माननीय मंत्री महोदय को जन विधि मुहिम एवं संविधान साक्षरता अभियान कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया ।
आज 9 दिसंबर के दिन ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी जिसकी 75 वी सालगिरह के अवसर पर जन-विधि मुहिम के तहत संविधान साक्षरता एवं नागरिक जागरूकता अभियान की शुरआत की गयी। इस उद्देश्य के साथ आज मंत्रालय नवा रायपुर में माननीय पंचायत मंत्री छ ग सरकार द्वारा जन विधि मुहिम की मशहूर किताब "संविधान सबके लिए" को सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रसार कर जन- जन में संविधान की जागरूकता लाने का पहल किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार ठाकुर ने माननीय मंत्री महोदय को जन विधि मुहिम एवं संविधान साक्षरता अभियान कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया । अधिवक्ता श्री सौरभ चौधरी ने भारतीय संविधान की महत्ता और संविधान के समझ को विकसित करने हेतु "संविधान सबके लिए" किताब के योगदान के बारे में जानकारी दी । युवा सदस्यगण रेशमा ध्रुव, राहुल सिंह ध्रुव, नरेंद्र चंद्रवंशी, लवन लहरे, रविन्द्र अमिले भी जनविधि मुहिम में उपस्थित रहे और जन जागरूकता की जिम्मेदारी ली ।
माननीय मंत्री श्री टी एस सिंहदेव द्वारा जन विधि मुहिम एवं "संविधान सबके लिए" किताब की सराहना की और सभी को संविधान, पंचायती राज, PESA एक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा एवं सुझाव के लिए आमंत्रित किए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें