छत्तीसगढ़ में आदिवासी 32% है और 65% प्रतिशत भूभाग में निवास करते है।
#AwareAdiYo
छत्तीसगढ़ में आदिवासी 32% है और 65% प्रतिशत भूभाग में निवास करते है।
यह मैं इसलिए लिख रहा हु, शासकीय अधिकारी आदिवासी के नाम से बने भवन या कोई भी उपक्रम में एससी वर्ग के लोगो को जगह दे देते है।
इससे आदिवासी योजना का लाभ आदिवासियो को नहीं एससी वर्ग को मिल रहा है। आदिवासियो 100 सीट हॉस्टल तो एससी लोगो को भी 100 सीट दे देते है।
ये होना चाहिए क्या ?
आदिवासी राज्य है। और जनसंख्या में इनसे ज्यादा है तो हमे ज्यादा मिलना चाहिए उनको 100 तो हमको 300 सीट मिलना चाहिए आदिवासियो के लिए अलग कैंपस होना चाहिए। आदिवासी बीहड़ क्षेत्रों से आते है, एससी वर्ग मैदानी क्षेत्र से है।
किंतु अधिकारियों की गलती और विभाग में और सरकार में आदिवासियो को शिक्षा देने के लिय नया सोच नहीं होने के कारण आदिवासी अभी भी स्कूल की शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे है।
हम इस मुहिम में शामिल हो और 10 दिसंबर को हर आदिवासी छात्र बोले हमे हर जिले में 5000 आवासीय विद्यालय एवम क्रीड़ा परिसर चाहिए। जिसमे आदिवासी गरीब मजदूर का बच्चा भी पढ़ सके केवल आदिवासी वोट बैंक ना बने अपने बच्चो के लिए शिक्षा के लिय भी बोले।
योगेश कुमार ठाकुर
अध्यक्ष
आदिवासी छात्र संगठन
संपर्क- 9617154696
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें