आदीवासी छात्र संगठन (ASU)
________________________________
✊ आदिवासी बिजनेस की ओर आगे बढ़ो✊
__________________________________
_आदिवासी छात्र संगठन-छत्तीसगढ़_
वर्चुअल बैठक के माध्यम से दिनाँक -12/09/2021 (दिन-रविवार) समय- 8:00 बजे से निम्न विषयों पर चर्चा ।
________________________________
राज्य शासन, व प्रशासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना , खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आदिवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना इन योजनाओं
के माध्यम से अपना खुद का बिजनेस,व कृषि कर आय का मुल, समाधान जैसे तथ्यों पर, आदिवासी छात्र/ छात्राओं
को आदिवासी छात्र संगठन (ASU) के माध्यम से
मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
जैसे:-
1) शासन- प्रशासन द्वारा स्वरोजगार, उघोग लगाने के लिए लोन का प्रावधान,
2) कौन-कौन से क्षेत्र में आप अपना खुद का उघोग स्थापित कर सकते हैं।
3) आपका बैंक-बैलैंस कैसा होना चाहिए।
4) सब्सिडी का प्रावधान।
हमारा उद्देश्य:- आदिवासी समाज के उर्जावान युवाओं व छात्र/छात्राओं को बिजनेस के क्षेत्र में स्वालंबी बनाना।
____________________________________
*विनीत*
*आदिवासी छात्र संगठन छत्तीसगढ़*
*(ASU)*
Sahi bat hai, bahut jaruri hai is vishy me bat krna
जवाब देंहटाएं