अंबिकापुर:- राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानूनों की वापसी की मांग, धरना, प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन घड़ी चौक पर किया । जिसमें ट्रेड यूनियन, किसान मोर्चा एवं साहित्यिक संगठनों के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल थे। सभा में भारत बंद का समर्थन किया गया तथा कृषि कानूनों के वापसी की मांग की गई और कारपोरेट्स को भारत सौंपने की निंदा की गई । समर्थन देने वालों में यूनाइटेड फोरम आफ ट्रेड यूनियंस, बीएसएनएल ई यू, एस डीआई यू, एम पी एम् एस आर यूनियन, छ. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, एटक ,अखिल भारतीय किसान सभा,ipta, इप्टा, प्र ले स, शहीद भगत सिंह अकादमी, यूथ इंटक, आर जे स्टू. यू., छत्तीसगढ़ किसान सभा के साथी भारी मात्रा में बैनर और झंडे के साथ मौजूद थे। कृषि विरोधी काला कानून वापस लो, एमएसपी को कानून का दर्जा दो, श्रम विरोधी नीति वापस लो, निजीकरण बंद करो, किसानों और विरोधियों का उत्पीड़न बंद करो, कारपोरेट्स परस्त नीतियों पर रोक लगाओ, बिजली बिल संशोधन वापस लो के नारे व आवाजें बुलंद की गई।सखौली,सेमरा, घंघरी के किसान इस मौके पर भारी संख्या में मौज...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें