ASU प्रदेशाध्यक्ष:- योगेश कुमार ठाकुर
आदिवासी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ठाकुर जी को पूरा छत्तीसगढ़ क्यों जानता है |
आज आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भैया योगेश ठाकुर जी का जन्मदिन है। मैं। आप सभी को भैया योगेश ठाकुर जी के जन्मदिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए, कुछ विचार रखना चाहता हूं।आज से लगभग 4-5 साल पहले जब मैं रायपुर गया कुछ कारणवश से। अपनी समस्याओं को लेकर,तो उस वक्त मेरा कोई भी सुनने वाला नहीं,था न ही उन समस्याओं को किसी बड़े अफसर तक पहुंचाने वाला, जबकि हमारे छत्तीसगढ़ के इस वनांचल , आदिवासी बहुल प्रदेश में आदिवासियों के नाम से बहोत से संगठन थे। और अनेक प्रकार के आदिवासी समाज के नाम पर संस्थान भी स्थापित थे। पर हमारा कोई भी सुनने वाला नहीं था।और न ही किसी बड़े पदाधिकारी को बात करने का समय नहीं था ,और न ही किसी को आदिवासी छात्र/छात्राओं के समस्याओं का निराकरण करने का समय था,पर उस वक्त एक ऐसा भी इंसान था जिसे एक तरह का संघर्ष पुरुष कहां जाएं , वे हैं। भैया योगेश ठाकुर जी , जिन्होंने आदिवासी समाज व आदिवासी वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं का सेवा कर ,चाहे वह देश के किसी बड़े युनिवर्सिटी में दाखिला का मामला हो ,या आदिवासी छात्र/ छात्राओं को सीटों से बेदखल करने का मामला हो, आदिवासी अधिकार हो या फिर आदिवासी कर्मचारी/अधिकारी/किसी आदिवासी परिवार को उनका हक दिलाने का मामला हो, वह सभी कार्यों को लगन पुर्वक, से समाधान करने में, जुट जाते थे, और इस प्रकार हमारा बात अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखा गया। और निराकरण का आदेश भी हो गया। भैया योगेश ठाकुर जी आदिवासी छात्र/छात्राओं, को शिक्षित करने का उद्देश्य लेकर हमेशा छात्र/छात्राओं , के लिए आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ,और संविधानिक लड़ाई के लिए आदिवासी छात्र/छात्राओं
का मनोबल बढ़ाना, यह सब उनके विचार में थे। और यह सब वही व्यक्ति कर सकता है। जो अपनों को पहचानता हो।
और उस परिस्थिति से गुजरा हो।और आज भी वह उसी रास्ते में बिना परवाह किए चल रहे। है। जिन्होने प्रदेश में अपना एक अलग पहचान ,बनाया है। भैया योगेश ठाकुर जी को अवतरण दिवस के अवसर पर गाड़ा- गाड़ा सेवा जोहार
🏹🏹🏹🌳🌳🙏🙏🙏✊✊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें