आदिवासी छात्र संगठन
राज्य बनने के बाद सन 2000 से 2012 तक आदिवासियो को उनका अधिकार नही मिला,
जब मिला उसको भी कोर्ट में एससी वर्ग के लोगो द्वारा चैलेंज किया गया। कुछ लोग बोलेंगे वो अपना 16% कराने गए है।
भाई जनसंख्या कितना है 12.6% उनको 16% दिया ही नही जा सकता किंतु मात्र (.6%) के लिय पूरा आरक्षण को खतरे में डाल दिया गया।
सोचने वाली बात है।
क्या अब आदिवासी समाज अपना 32% आरक्षण बचाएगा।
या केवल आदिवासी संगठन पत्र लिखेगा, बहाना बनाएगा।
आदिवासी समाज के मुंह पे तमाचा है ये
क्या करेंगे आप?
योगेश कुमार ठाकुर
अध्यक्ष
आदिवासी छात्र संगठन
9617154696
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें