आदिवासी छात्रसंगठन छत्तीसगढ़
जो लोग ढाई साल बेमिसाल बोल रहे है उनको खुला चैलेंज।
आदिवासियो के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया गया --
1. सिलगेर कांड
2.फर्जी आदिवासियों को संरक्षण
3. आदिवासियो कर्मचारी अधिकारियों को प्रमोशन नही दिया गया।
4.आदिवासी छात्रों को छात्र वृत्ति नही दे पाए।
5.पखांजूर के बागलादेशी पहले आदिवासियो के लिए समस्या था, उनको उनके देश भेजने की बात कर रहे थे। किए क्या
6.आदिवासियो को सबसे पहले जंगल में अधिकार दिए क्या
7.आदिवासियो का जमीन गलत तरीके से गैर आदिवासियो को आज भी बेचा जा रहा है।
8.आज भी आदिवासी बच्चों के। शिक्षा के लिय कोई ठोस काम नही हुआ
9.आदिवासी लड़कियों को बहला फुसला कर उनसे शादी कर
गैर आदिवासी जमीन खरीद रहे है, उनको चुनाव लडा रहे है।
10. IAS रहे चंद्रकांत उइके जी के परिवार को दो साल हो गया अनुकम्पा भी नही दे पाए।
और कितनी बात बताऊं आदिवासी हित में एक भी काम नहीं हुआ
आदिवासी स्टूडेंट, आदिवासी कर्मचारी और आदिवासी किसान सभी के साथ शोषण ही हुआ है।
टिप :- आदिवासी युवा से खास अपील एसएमएस को कम से कम 10 बार शेयर करे अपने लोगो तक बात पहुंचाए ।
जय सेवा,
जय गुंडा धुर,
जय वीर नारायण सिंह,
छात्र एकता जिंदा बाद
योगेश कुमार ठाकुर
अध्यक्ष
आदिवासी छात्र संगठन
9617154696
johar student power
जवाब देंहटाएं