बस्तर में खुनी खेल बंद हो
https://youtube.com/shorts/JInBXmFgyR8?feature=share
बस्तर में खुनी खेल बंद करो,
नक्सली के नाम पर बेकसुर आदिवासीयों की हत्या करना बंद करो |
दिनांक 27 मई को सर्व आदिवासी समाज, युवा प्रभाग- जिला - बालोद (छ. ग.) और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बालोद के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मे पुलिस कैम्प खोले जाने का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हज़ारों ग्रामीणों की भीड़ पर पुलिस द्वारा अचानक ही गोलीबारी किया गया इस नरसंहार में 3 ग्रामीणों की मौत और 50 से अधिक ग्रामीणों मौके वारदात में घायल हो गए, जिस पर आज सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, जिला- बालोद (छ. ग.) के द्वारा उच्चस्तरीय जाँच के लिए व दोषियों पर FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति (भारत)और राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन दिया गया, जिसमे जिला पदाधिकारी सदस्य :- नीरज - ठाकुर (जिलाध्यक्ष-युवा प्रभाग), प्रेम लाल कुंजाम, शेखर भुआर्य, खेमराज पिस्दा, चोवा कतलाम, गमान ठाकर, यसवंत गोर एवं समस्त जन प्रतिनिधि मौजूद थे |


Jay johar
जवाब देंहटाएं