बस्तर में खुनी खेल बंद हो
आज पूरे छत्तीसगढ़ में बस्तर में हो रही हिंसा के विरोध में अपने अपने घर से ही लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दुर्भाग्य है इतने बड़े प्रदर्शन को मीडिया दिखा नही रही है। क्योंकि इस मीडिया का बाप ही झोला छाप चौकीदार चोर है, बस्तर की घटना से पूरा छत्तीसगढ़ के लोगो मे रोश देखा जा रहा है |
आदिवासी समुदाय को नक्सली घोषित करके गोली मारकर हत्या करना आसान है, सरकार काश आपने आदिवासीयों को उनके वास्तविक मांग को सुना होता तो निर्दोष लोग नहीं मरते, शासन प्रशासन को तो शर्म आनी चाहिए कि भोले-भाले आदिवासियों को नक्सलियों के नाम से फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं ।
जंगलो की जान है "आदिवासी" प्रकृती की पहचान है" आदिवासी"
सरलता है जीवन की विशेषता जटीलता से अनजान है" आदिवासी"
वह जिते है अपने अंदाज मे संस्कृती की आन है"आदिवासी

जय जोहार साथियों आइए अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए अपने समाज को जागरूक करें !!
जवाब देंहटाएंJay johar
हटाएं