ASU
#AwareAdiYo
जागो, जागो, जागो आदिवासी युवा कर्मचारी अधिकारी नींद से जागो।
जितने भी आदिवासी समाज के नौकरी करने वाले हमारे भाई /बहन है। जो 16/3/2012 से सरकारी नौकरी में आए है।
उनके लिए बुरी खबर है। जिस शर्त पे आप नौकरी कर रहे हो 32% आरक्षण ले के उसका 12 जुलाई के सप्ताह में आखिरी सुनवाई होकर जजमेंट आना है।
नौकरी बचाने का अग्रिम तैयारी
करे। जितने भी 2012 के बाद वाले आदिवासी नौकरी में लगे है। उनके नियुक्तिपत्र प्वाइंट नंबर 2 पर यह बात स्पष्ट लिखी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 13-14/2009 आ. प्र/1-3 रायपुर दिनांक 16 /3/2012 अनुसार की जाने वाली नियुक्तियां माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका क्रमांक रिट पीटी.(सी.) 591/2012 याचिका क्रमांक रिट पीटी.(सी.) 592/2012 याचिका क्रमांक रिट पीटी.(सी.)593/2012 याचिका क्रमांक रिट पिटि.(सी.)594/2012 में पारित होने वाले आदेश/ निर्णय के अध्यधीन रहेगी।
आओ एक साथ मिलकर 2012 से अब तक के सभी आदिवासियों का नौकरी बचाए।
योगेश कुमार ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी छात्र संगठन
संपर्क - 9617154696
एसएमएस को अपने तक सीमित ना रखे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें