UNO द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रिय आदिवासी अधिकार दिवस 13 सितंबर को भव्य रुप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु प्रस्ताव किए ।
आज दिनांक 14 जुलाई 2022 वृंदावन हॉल रायपुर में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ि जन्य परंपरा पर आधारित) एवं आदिवासी समन्वय मंच भारत के संयुक्त तत्वाधान में UNO द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस 13 सितंबर को भव्य रुप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु प्रस्ताव किए । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ,वरिष्ठ नेता डॉ नंदकुमार साय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी एस रावटे , अशोक चौधरी (गुजरात)आदिवासी एकता परिषद, नक्त राम (राजस्थान) पूर्व अध्यक्ष भारत मंच, निकोलस बरला (दिल्ली), कुसुम ताई आलम (महाराष्ट्र), बलराम करवा (राजस्थान), डॉ सुनील परडा (मुम्बई),रोशन जी ,उत्तप्ल चौधरी , महासचिव आर एन साय ,महिला प्रभाग सविता साय, प्रदेश सचिव संगठन विनोद नागवंशी , विनय एक्का , खोमेंद्र नेताम, संतराम ध्रुव, दिनु नेताम सहित जिला अध्यक्ष रमेश श्याम, यु आर गंगराले, राजकुमार मुर्मू, महेश रावटे, ने अपना विचार रखा बैठक में अन्य प्रदेश सहित प्रदेश के सामाजिक प्रमुख जन उपस्थित रहे।